पत्रकार को धमकी देने वाले ARTO पर कार्रवाई की मांग तेज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

औरैया, 23 मार्च: जनपद में ARTO (सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) द्वारा एक पत्रकार को धमकी देने का मामला सामने आया है, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, पत्रकार ने हाईवे पर निजी दलालों की मौजूदगी का वीडियो बनाया था, जिसमें ARTO की संदिग्ध भूमिका उजागर हो रही थी। इस दौरान ARTO ने पत्रकार को तीन दिन के भीतर सबक सिखाने की धमकी दी। अगले ही दिन पत्रकार को एक्सीडेंट कराने या उस पर मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की धमकी भी दी गई।

बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में शहंशाह और रवि सविता नामक दलालों के शामिल होने की भी जानकारी मिली है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पत्रकार संगठनों और आम जनता में आक्रोश बढ़ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है।

यह घटना जालौन में चेकिंग के दौरान घटी, जब औरैया के ARTO ने पत्रकार को खुलेआम धमकाया। अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले में प्रशासन क्या कदम उठाता है और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें