
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद वे श्रीराम जन्मभूमि पहुंचे और रामलला के दर्शन किए।
रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन पहले से सतर्क है। इसी क्रम में डीजीपी प्रशांत कुमार अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं। 30 मार्च से अयोध्या में रामनवमी मेला शुरू होगा, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। महाकुंभ के दौरान भी अयोध्या में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे थे।
इस बार राम जन्मोत्सव पर अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए प्रशासन विशेष तैयारी कर रहा है। रामनवमी मेले की व्यवस्थाओं को व्यापक स्तर पर मजबूत किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)