गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौलिया पुलिस चौकी अंतर्गत दत्त नगर और खैरी गांव के बीच एक खेत में 25 वर्षीय युवक इंद्रसेन सिंह छूटू पुत्र हीरा सिंह की सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों के अनुसार, मृतक का शरीर खैरी में पड़ा था, जबकि उसका सिर लगभग 500 मीटर दूर नाउन पुरवा में बरामद हुआ। शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह चार दिन पुराना हो सकता है।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि इंद्रसेन बीते पांच दिनों से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मिश्रौलिया पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी। शनिवार को ग्रामीणों ने खेत में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस सनसनीखेज घटना से पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है ताकि इस रहस्यमय हत्या का जल्द खुलासा किया जा सके।
