गंगा स्वच्छता पखवाड़े की तैयारियां तेज, कर्नलगंज सरयू तट पर होगा भव्य आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कर्नलगंज। गंगा स्वच्छता पखवाड़े के तहत 17 मार्च से 31 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में कर्नलगंज के सरयू तट कटरा घाट पर भी स्वच्छता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत 17 मार्च को सुबह 10 बजे स्वच्छता अभियान से होगी। इसके बाद 11 बजे बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता होगी, जबकि दोपहर 12 बजे रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। शाम 6 बजे भव्य सरयू आरती का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम में कर्नलगंज विधायक अजय कुमार सिंह और जिलाधिकारी नेहा शर्मा की उपस्थिति तय है। कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। क्षेत्रीय वन दरोगा अशोक पांडेय ने बताया कि सभी संबंधित विभागों से सहयोग लेकर आयोजन को सफल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

गंगा स्वच्छता पखवाड़े के तहत जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए वेटलैंड मित्र, गंगा प्रहरी, गैर सरकारी संगठन, शैक्षिक संस्थान और स्थानीय जनता को भी इसमें शामिल किया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लें और गंगा तथा उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाने में योगदान दें।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें