होली व मरीमाता मेले को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा और सुविधाओं पर दिए कड़े निर्देश
बहराइच, 12 मार्च। आगामी होली पर्व और मरीमाता मेले के दृष्टिगत शांति व्यवस्था, स्वच्छता, जल एवं विद्युत आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने हेतु मंगलवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं को लेकर कड़े निर्देश दिए गए।
होलिका दहन स्थलों पर सुरक्षा और सुविधाओं के निर्देश
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि होलिका दहन स्थलों पर ऊपर से गुजरने वाले बिजली के तारों की जांच कर जर्जर तारों को तुरंत बदला जाए। साथ ही नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई, पानी और बिजली की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया ताकि होलिका दहन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
इसके अलावा, होलिका दहन स्थलों पर तैनात कर्मचारियों की सूची तैयार कर उनके संपर्क नंबर नोट करने को कहा गया। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे नियमित रूप से स्थलों का निरीक्षण करें और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए मुस्तैद रहें।
चिकित्सा व आपातकालीन सेवाओं को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश
होली के दौरान संभावित दुर्घटनाओं और जलने के मामलों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि:
मेडिकल कॉलेज और ग्रामीण क्षेत्रों के सीएचसी-पीएचसी में डॉक्टरों व स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
सभी एम्बुलेंस जीवन रक्षक दवाओं और आवश्यक उपकरणों के साथ अलर्ट मोड में रहें।
अग्निशमन विभाग को भी पूरी तैयारी के साथ तैनात रहने का आदेश।
प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को दी गई सख्त हिदायतें
एसडीएम व सीओ अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहें और लगातार गश्त करें।
पुलिस अधिकारी अपने वाहनों में डंडा, हेल्मेट और ध्वनि विस्तारक यंत्र साथ रखें ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई हो सके।
संवेदनशील स्थानों जैसे धार्मिक स्थल, होलिका दहन स्थल, घाटों और शोभा यात्रा मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जाए।
पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने कहा कि होली के दौरान सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई होगी।
मरीमाता मेले की तैयारियों पर विशेष चर्चा
बैठक के अंत में होली के एक दिन बाद मरीमाता मंदिर पर लगने वाले मेले की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। चिकित्सा, नगर पालिका व पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि मेडिकल, स्वच्छता, जल एवं विद्युत आपूर्ति तथा सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, सीआरओ देवेंद्र पाल सिंह, सीएमओ डॉ. संजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एसडीएम, ईओ, डीएसओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
