जरवल, सदर व नानपारा में भूमि विवाद निपटाने के निर्देश
बहराइच, 12 मार्च। अमृत 2.0 कार्यक्रम के तहत जरवल व सदर में पेयजल योजनाओं के लिए भूमि चिन्हांकन एवं उसकी उपलब्धता को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान भूमि विवाद निपटाने और संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण के निर्देश दिए गए।
जरवल और नानपारा में भूमि चिन्हांकन पर विशेष जोर
बैठक में जानकारी दी गई कि जरवल के मोहल्ला सराय तकिया कटरा दाक्षिणी में चिन्हित भूमि विवादित है। इस पर डीएम ने एसडीएम कैसरगंज को विवाद निपटा कर कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार, नानपारा में पेयजल योजना के लिए भूमि चिन्हित करने की जिम्मेदारी एसडीएम नानपारा को सौंपी गई।
नगर निकायों में भूमि समीक्षा के निर्देश
डीएम ने एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव को नगर निकायों में भूमि चिन्हांकन की स्वयं समीक्षा करने को कहा।
शिरोपरि जलाशय निर्माण के लिए तहसील सदर में 2 और मिहींपुरवा में 3 स्थानों की उपलब्धता पर चर्चा हुई।
ग्राम जगतापुर और मोहम्मदनगर में चिन्हित भूमि को जल निगम ने अनुपयुक्त बताया, इसलिए अन्य स्थान खोजने के निर्देश दिए गए।
मिहींपुरवा और मोतीपुर में चिन्हांकन कार्य प्रगति पर
मिहींपुरवा और मोतीपुर में शिरोपरि जलाशयों के लिए भूमि चिन्हित की जा चुकी है।
एक अन्य स्थान के लिए चिन्हांकन कार्य जारी है, जिसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, सीआरओ देवेंद्र पाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
