अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं फाग महोत्सव धूमधाम से संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जे.व्ही.एम. हायर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ हुआ आयोजन।

भैरूंदा : नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय जे.व्ही.एम. हायर सेकेंडरी स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं फाग महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सहित नगर की कई गणमान्य हस्तियों ने भाग लिया और गुलाल उड़ाकर उत्सव को हर्षोल्लास से मनाया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती चित्रलेखा पचौरी (प्राचार्य, नवीन हाई स्कूल, भैरूंदा) एवं श्रीमती ज्योति गौड़ (सेवानिवृत्त शिक्षिका) थीं। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती प्रीति कुंवर प्रीति भाटी (सरपंच, छिदगांव मौजी) एवं पूर्व सरपंच श्रीमती रजनी रणधीर सिंह राजपूत (बोरखेड़ा कला) उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की देवी मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद सुश्री वर्षा विश्वकर्मा ने वंदना गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय की संचालक सुश्री हेमलता परिहार एवं अन्य स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं संगीतमय नाट्य प्रस्तुतियां भी हुईं, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

मुख्य अतिथि श्रीमती चित्रलेखा पचौरी ने अपने संबोधन में कहा कि “सशक्त नारी ही सशक्त समाज की नींव रख सकती है।”

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रभा टेकाम (शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भैरूंदा), सुश्री रुचि सेन एवं सुश्री जागृति पंवार ने किया। अंत में विद्यालय की संचालक सुश्री हेमलता परिहार ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।

 

– बिहारी लाल सैनी(पत्रकार)

 

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india