गोण्डा, 08 दिसम्बर 2025।
मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय दत्तनगर विशेन में सोमवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बाल विवाह रोकथाम, बालिकाओं की शिक्षा, घरेलू हिंसा की पहचान तथा महिला सुरक्षा से जुड़े विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाल विवाह कानूनी अपराध है, जो बालिकाओं के जीवन, शिक्षा और स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डालता है। उन्होंने कहा कि “समाज की सामूहिक भागीदारी से ही बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाया जा सकता है।”
जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने बालिकाओं की शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षित बालिका न सिर्फ आत्मनिर्भर होती है, बल्कि परिवार और समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है। उन्होंने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं—जैसे सुरक्षा, सहायता एवं प्रोत्साहन से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों—की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को विभागीय योजनाओं और सुरक्षा संबंधी संदेशों के पम्पलेट वितरित किए गए। बच्चों को घरेलू हिंसा की पहचान, सहायता के लिए उपलब्ध सेवाओं तथा हेल्पलाइन नंबर—112, 1090, 181 और 1930—की उपयोगिता भी समझाई गई।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शर्मिला सिंह, अरुणिमा शाही, सपना नाग, सुचेता सिंह सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज







