बरेली में दो अभियुक्तों को 51,400 रुपये की जाली करेंसी के साथ गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम की संयुक्त कार्रवाई में सफलता।

बरेली। जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम लखनऊ-बरेली इकाई की संयुक्त कार्रवाई में दो अपराधियों को ₹51,400 की जाली करेंसी (100-100 रुपये के कुल 514 नोट) के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया और सफलता हासिल की।

अगरास तिराहे से दो आरोपी गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अगरास तिराहे से सोरहा रोड, फतेहगंज पश्चिमी बरेली में छापा मारा, जहां से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

1. मोहम्मद यामीन (पुत्र शफी) – निवासी खरसैनी, थाना शाही, जनपद बरेली, वर्तमान पता ग्राम टिटौली, थाना फतेहगंज पश्चिमी, बरेली।

2. अनमोल गुप्ता (पुत्र विनोद गुप्ता) – निवासी मोहल्ला बजरिया, धौरा टांडा, थाना भोजीपुरा, बरेली।

शब्बीर से लेते थे जाली नोट

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे डप्पी शब्बीर निवासी चिटियां, जगन्नाधपुर, थाना भोजीपुरा, जनपद बरेली से जाली करेंसी लेकर आते थे और उसे बाजार में खपाने का काम करते थे। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

अदालत में पेश कर भेजा गया जेल

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना इज्जत नगर, बरेली में मुकदमा बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आरोपियों पर विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस की सफलता पर प्रशंसा

पुलिस की इस महत्वपूर्ण सफलता पर वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की सराहना की है। पुलिस अब इस मामले में अन्य आरोपियों और जाली करेंसी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए गहन जांच कर रही है।

बरेली से गोपाल स्वरूप पाठक की रिपोर्ट।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india