कटरा बाजार में ज़मीनी विवाद ने लिया उग्र रूप: दो समुदायों में मारपीट, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल उमेश प्रसाद पुत्र गजराज ने लगाए गंभीर आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कटरा बाजार (गोंडा)। स्थानीय क्षेत्र में शुक्रवार को ज़मीन को लेकर पुराना विवाद अचानक गंभीर रूप ले बैठा, जिसमें दो समुदायों के बीच मारपीट की घटना सामने आई। पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की है, लेकिन प्रथम पक्ष के उमेश प्रसाद पुत्र गजराज ने पुलिस पर पक्षपातपूर्ण रवैये का आरोप लगाया है।

“पुरवा में हिंदू समुदाय का अकेला घर, इसलिए किया जा रहा है प्रताड़ित” — उमेश प्रसाद

उमेश प्रसाद का कहना है कि इस पुरवा में हिंदू समुदाय से उनका ही एकमात्र घर है, जिसके कारण उन्हें लंबे समय से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पास मात्र 5 बीघा पुस्तैनी जमीन है, जिस पर कुछ लोग कब्जे का प्रयास कर रहे हैं और बुवाई नहीं करने दे रहे थे।

उमेश प्रसाद के अनुसार, उन्होंने इस मामले को लेकर उपजिलाधिकारी कर्नलगंज नेहा मिश्रा को प्रार्थना-पत्र देकर खेत की जुताई–बुवाई सुनिश्चित कराने का निवेदन किया था। एसडीएम ने SHO कर्नलगंज और क्षेत्रीय लेखपाल/आरआई को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक, मौके पर जाकर अधिकारी लौट आए, कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।

जुताई के दौरान हमला, परिवार के लोग घायल

उमेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि शुक्रवार सुबह जब वे ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करवा रहे थे, तभी विपक्षी पक्ष के कई लोग लाठी-डंडा, हॉकी स्टिक, रॉड, भाला और कथित रूप से 315 बोर के हथियार के साथ पहुंच गए और उन्हें मारने-पीटने लगे।

हल्ला सुनकर घर की बहू व माता जी मौके पर पहुंचीं, जिन्हें भी मारपीट में चोटें आईं। उमेश प्रसाद के अनुसार—
“माता जी के हाथ में गंभीर चोट आई है। मामला दर्ज कराने गए मेरे भाई को भी थाने में बैठा लिया गया।”

हिरासत पर आरोप — “हमारे तीन, उनके केवल एक को बैठाया गया”

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब वे और उनका भाई थाने में तहरीर देने पहुंचे, तो SHO कटरा बाजार ने उन्हें भी बैठा लिया।
उनका कहना है कि उनके घर की तरफ के 3 लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि विपक्षी समुदाय की तरफ से केवल एक व्यक्ति को थाने में बैठाया गया, जबकि मारपीट का वीडियो भी मौजूद था।

पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ धारा 151 की कार्यवाही की है।

उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने कहा — “कागज़ भेजिए, देख कर बताऊँगी”

घटना के बाद जब पत्रकारों ने एसडीएम कर्नलगंज नेहा मिश्रा से ज़मीन संबंधी आदेश और शिकायत पर कार्रवाई के बारे में बात की, तो उन्होंने कहा—

“यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। उपलब्ध साक्ष्य और कागज़ भेज दीजिए, देखकर बताऊँगी।”

हालांकि शाम तक इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई।पुलिस जांच जारी

कटरा बाजार पुलिस ने बताया कि मामला आपसी विवाद का है और दोनों पक्षों पर शांति भंग की कार्यवाही की गई है। आगे की जांच में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें