किशोरों को नारी सुरक्षा, साइबर जागरूकता और आत्मरक्षा का पाठ पढ़ा गई मिशन शक्ति टीम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

करनैलगंज, गोंडा।

उत्तर प्रदेश शासन और पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को इसी क्रम में थाना कोतवाली करनैलगंज की एंटी रोमियो/मिशन शक्ति टीम ने प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप राय के नेतृत्व में किसान इंटर कॉलेज भभुआ में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को नारी सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता की महत्वपूर्ण जानकारी दी।

मिशन शक्ति टीम ने बच्चों और शिक्षकों को प्रत्येक थाने में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र की भूमिका और उद्देश्य समझाए। साथ ही 112, 1090, 181 और 1930 जैसे हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग के बारे में बताते हुए कहा गया कि किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर तुरंत सहायता ली जा सकती है।

टीम ने छात्रों को गुड टच–बैड टच की जानकारी दी और छोटे बच्चों के अभिभावकों से उन्हें नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की। महिलाओं और बच्चियों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों—अपरिचित कॉल व मैसेज से दूरी, निजी जानकारी साझा न करना, ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहना और सोशल मीडिया पर गोपनीयता बनाए रखना—के बारे में भी विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान 5.0 केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं और बालिकाओं को मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना इसका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने सभी से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की।

एंटी रोमियो/मिशन शक्ति टीम, थाना कोतवाली करनैलगंज द्वारा यह जागरूकता अभियान निरंतर जारी है।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें