करनैलगंज में विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

करनैलगंज (गोंडा), 9 मार्च 2025 – ब्राह्मण परिवार लखनऊ/भारत (रजि) के तत्वावधान में “युवा अधिवक्ता परिवार संघ भारत” के संयोजन में करनैलगंज स्थित कटरा घाट पुल, सरयू नदी के तट पर “विधिक सहायता एवं जागरूकता अभियान” शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कुमार तिवारी (अधिवक्ता, माननीय उच्च न्यायालय) ने की।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष श्याम नारायण मिश्रा (अधिवक्ता), अभिषेक अग्निहोत्री (अधिवक्ता), विशाल पांडेय (अधिवक्ता), शिवम पांडेय, शिवम दीक्षित, राकेश पांडेय, आशीष मिश्रा, देव मिश्रा सहित कई प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं ने सहभागिता की। इन अधिवक्ताओं ने आमजन की विधिक समस्याओं को सुना और उनका समाधान प्रस्तुत किया।

विधिक जागरूकता पर जोर

शिविर में आए अधिवक्ताओं ने लोगों को कानून से जुड़े विभिन्न विषयों पर जागरूक किया और उन्हें उचित विधिक परामर्श प्रदान किया। कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रही, जिनमें द्वारिका प्रसाद अवस्थी, भगवान दीन, गिरधर गोपाल अवस्थी, राजकुमार मिश्रा, दिग्विजय गुप्ता, निर्मल शुक्ला, विवेक शुक्ला, मंजीत अवस्थी, कौशलेंद्र पांडे, अजय दीक्षित, राज किशोर सिंह, अशोक कुमार, रहमान, राजेंद्र यादव, अखिलेश अवस्थी, सचिन अवस्थी, राहुल अवस्थी, सुधांशु शुक्ला, अमित मिश्रा, विनीत मौर्य, पुनीत तिवारी, संजय दुबे, अशोक शुक्ला, संतोष मिश्रा, संतोष कुमार दीक्षित आदि शामिल रहे।

इस शिविर में युवा एवं बुजुर्गों की भारी संख्या में उपस्थिति रही, जिससे विधिक सहायता और जागरूकता अभियान को अपार समर्थन प्राप्त हुआ।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india