महिला दिवस पर बरेली में ‘महिला शक्ति कार्यक्रम’ का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, राजयोग प्रशिक्षण भवन (188 C/3, सिविल लाइन्स, बरेली) में महिला दिवस के अवसर पर विशेष ‘महिला शक्ति कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी नीतू कन्नौजिया और ब्रह्माकुमारीज की क्षेत्रीय संचालिका पार्वती दीदी ने महिलाओं को संबोधित किया।

कार्यक्रम में दूर-दराज से आईं कई सम्मानित महिलाओं, पदाधिकारीगण और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें ‘नारी शक्ति’ पर आधारित गीतों पर नृत्य किया गया। इसके साथ ही, एक प्रेरणादायक गीत के माध्यम से महिलाओं को यह संदेश दिया गया कि वे स्वयं को कभी भी किसी से कम न समझें और जीवन में हर परिस्थितियों में साहस और मुस्कान बनाए रखें।

कार्यक्रम ने उपस्थित महिलाओं को सशक्तिकरण का संदेश दिया और नारी शक्ति के महत्व को उजागर किया

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india