बरेली। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल क्रिकेट मैच में भारतीय टीम की जीत के लिए बरेली के श्री शिरडी साई सर्बदेव मंदिर, श्यामगंज में विशेष हवन और पूजा का आयोजन किया गया। मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक के नेतृत्व में साईं और श्याम भक्तों ने मिलकर यज्ञ किया और भगवान से भारत की जीत के लिए प्रार्थना की।
हवन के दौरान भक्तों ने बाबा श्याम, साईनाथ और यज्ञ पुरुष भगवान से आशीर्वाद मांगा कि भारतीय टीम सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंचे और देश के लिए गौरव हासिल करे। इस अवसर पर मंदिर में भक्तों ने मिलकर मंत्रोच्चारण किया और भारतीय टीम की सफलता के लिए विशेष कामना की।
यह आयोजन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह और आस्था को दर्शाता है। क्रिकेट भारत में सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक भावना है, जिससे लाखों लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं। ऐसे धार्मिक आयोजन टीम इंडिया के प्रति लोगों के प्रेम और समर्थन को दर्शाते हैं।
इस हवन में मंदिर महंत पंडित सुशील पाठक के साथ श्रीराम शर्मा, भगवानदास, बिजय जायसवाल, अभिषेक शर्मा, गौरव मिश्रा, राजकुमार श्रीमाली सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में भारतीय टीम की जीत के लिए जयकारे लगाए और जीत की कामना की।
