
पूर्व भाजपा सांसद को बड़ी राहत, राज्य सरकार के अनुरोध पर हुआ फैसला।
लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत देते हुए उनके खिलाफ दर्ज सदोष अवरोध (Wrongful Restraint) से संबंधित आपराधिक मुकदमे को समाप्त कर दिया है।
न्यायालय ने राज्य सरकार के उस प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया, जिसमें मुकदमे को वापस लेने का अनुरोध किया गया था। इस फैसले के बाद बृजभूषण शरण सिंह को कानूनी राहत मिली है।
गौरतलब है कि यह मुकदमा राज्य सरकार द्वारा हाईकोर्ट में दायर याचिका के आधार पर समाप्त किया गया है। इस फैसले से पूर्व सांसद और उनके समर्थकों को बड़ी राहत मिली है।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)