गोण्डा में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की समीक्षा बैठक — दीपावली से पूर्व अवैध शराब पर कड़ी नजर रखने के निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा।राज्य के आबकारी मंत्री श्री नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को जनपद गोण्डा में आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी दीपावली एवं अन्य त्यौहारों को देखते हुए राजस्व प्राप्ति में वृद्धि और अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।आबकारी मंत्री ने कहा कि त्योहारों के दौरान मदिरा की खपत में वृद्धि होती है, ऐसे में राजस्व संग्रह लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध शराब के खिलाफ प्रभावी दबिश की कार्रवाई की जाए और इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित सभी फुटकर दुकानों पर सतत निगरानी रखी जाए और उनके द्वारा मदिरा उठान एवं इंडेन्ट की नियमित समीक्षा की जाए। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी दुकानों पर मदिरा की बिक्री पीओएस मशीन के माध्यम से स्कैन कर अनिवार्य रूप से दर्ज की जाए।श्री अग्रवाल ने निर्देश दिया कि सभी दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से सक्रिय रहें और उनकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने मदिरा की गुणवत्ता नियंत्रण पर विशेष बल देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर अपमिश्रण या तनुकरण नहीं होना चाहिए।

मंत्री ने आगे कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए राज्य की सीमाओं से लगे सभी मार्गों पर चेकिंग अभियान तेज किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा की आवाजाही को रोका जा सके। साथ ही, आसवनियों से भेजे जाने वाले टैंकरों की सख्त निगरानी रखने और बिना लाइसेंस शराब परोसने वाले रेस्टोरेंट एवं समारोह स्थलों की जांच करने के भी निर्देश दिए।बैठक में उप आबकारी आयुक्त देवीपाटन प्रभार, सहायक आबकारी आयुक्त (प्रवर्तन), जिला आबकारी अधिकारी, सहायक आबकारी आयुक्त (आसवनी) तथा क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकगण उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट: हिन्द लेखनी न्यूज़, गोण्डा

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें