

गोण्डा।जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, गोण्डा के तत्वावधान में 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक गांधी पार्क टाउन हाल में “स्वदेशी मेला” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित यह मेला ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को नई दिशा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिले के स्थानीय कारीगर, हस्तशिल्पी और उद्यमी अपने स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री करेंगे।मेले में पारंपरिक हस्तशिल्प, घरेलू सजावटी वस्तुएँ, हर्बल उत्पाद, कपड़े, मिट्टी के बर्तन, लकड़ी की नक्काशी और अन्य स्वदेशी वस्तुएँ लोगों को आकर्षित करेंगी। जिला प्रशासन ने स्थानीय उद्यमियों और कारीगरों के लिए निःशुल्क स्टाल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है, ताकि वे अपने हुनर और उत्पादों को व्यापक मंच पर प्रदर्शित कर सकें।उपायुक्त उद्योग कार्यालय के अनुसार, इस मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन देना, स्वदेशी उत्पादों की बिक्री बढ़ाना और लोगों को आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करना है।दीपावली के अवसर पर आयोजित यह “स्वदेशी व्यापार उत्सव” न केवल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देगा, बल्कि रोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रदर्शनी और आकर्षक रौनक के माध्यम से गोण्डा के लोगों को स्वदेशी उत्पादों से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज