विदेश भेजने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कटरा बाजार, गोंडा।थाना कटरा बाजार क्षेत्र के बिरजापुरवा गांव में विदेश भेजने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित फरबाज अंसारी ने अपने ही परिचित सलीम पुत्र जैनू निवासी नयेपुरवा, मौजा अकबरपुर बुजुर्ग थाना फखरपुर, बहराइच पर आरोप लगाया है।फरबाज का कहना है कि आरोपी ने दो साल तक विदेश में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाकर किस्तों में डेढ़ लाख रुपये ले लिए। लेकिन न तो वीजा मिला और न ही नौकरी। जब रुपये वापस मांगे गए तो आरोपी धमकी और मारपीट पर उतारू हो गया।पीड़ित ने थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।ग्रामीणों का कहना है कि बेरोजगारी और बेहतर भविष्य की चाह में युवा अक्सर ऐसे झांसे में फंस जाते हैं। उन्होंने एक-दूसरे को सतर्क रहने और ठग गिरोहों से बचने की सलाह दी है।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें