जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दवा वितरण व स्वच्छता पर दिया विशेष जोर

गोण्डा, 19 अगस्त।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला समन्वय एवं अन्तर्विभागीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक व्यक्ति तक आवश्यक दवाएं समय पर पहुंचाई जाएं और कोई भी बस्ती या गांव वंचित न रहे।

उन्होंने डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु दवा वितरण, छिड़काव व फॉगिंग नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए। साथ ही नालियों की सफाई, कूड़ा निस्तारण एवं एंटी लार्वा स्प्रे पर भी विशेष जोर दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आदित्य वर्मा, डॉ. सीके वर्मा समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें