कलेक्ट्रेट सभागार में आत्मा गवर्निंग बोर्ड व भूमि एवं जल संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जिलाधिकारी ने किसानों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करने के दिए निर्देश


*गोण्डा 19 अगस्त, 2025*।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण विभाग तथा आत्मा (आत्मनिर्भर कृषि मिशन) गवर्निंग बोर्ड की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा अब तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने गहन समीक्षा की।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि, भूमि संरक्षण अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को संचालित सभी योजनाओं की जानकारी समय से प्रदान की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक पात्र किसान को योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत मिले। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ धरातल तक पहुँचना अत्यंत आवश्यक है।

श्रीमती प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिए कि कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर सेट, जैविक खेती, बीज वितरण एवं कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी पंचायत स्तर तक पहुँचाई जाए। इसके लिए ग्राम स्तरीय कृषक जागरूकता शिविरों का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि योजनाओं की पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक कार्य की मॉनिटरिंग सतत की जाए।

बैठक में उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जल संरक्षण के लिए संचालित योजनाओं जैसे खेत तालाब, मेडबंदी, बोरी बांध जैसे उपायों को ग्राम स्तर पर प्रचारित किया जाए ताकि कृषक जल संरक्षण तकनीकों को अपनाकर खेती की उत्पादकता बढ़ा सकें।

बैठक में उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, एलडीएम, जिला मत्स्य अधिकारी, केवीके, एसडीओ कृषि, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें