
समय पर भुगतान न करने वालों पर गाज, गोंडा में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
गोंडा। जिले में प्रशासन ने बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए रविवार को सख्त कार्रवाई की। परिवार न्यायालय के आदेश पर 2 लाख रुपये की बकाया राशि का भुगतान न करने पर तहसील तरबगंज क्षेत्र के लिदेहना ग्रांट, परगना नवाबगंज निवासी कन्हैया लाल पुत्र अयोध्या की जमीन कुर्क कर ली गई।कार्रवाई के दौरान गाटा संख्या 552 मि., 225 मि. और 221 की जमीन पर प्रशासन ने लाल झंडी लगाकर कब्जा कर लिया। अधिकारियों ने साफ किया कि जब तक बकाया राशि जमा नहीं होगी, यह संपत्ति प्रशासन के नियंत्रण में रहेगी।तहसीलदार आशुतोष पांडेय की देखरेख में हुई इस कार्रवाई में क्षेत्रीय संग्रह अमीन अंबिका प्रसाद, संग्रह अमीन अंकित कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्रवाई को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और यह चर्चा का विषय बन गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की यह सख्ती बकायेदारों पर नकेल कसने में प्रभावी साबित होगी। संदेश साफ है—अब भुगतान में लापरवाही करने वालों पर सीधे कुर्की की कार्रवाई होगी।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)