एसपी विनीत जायसवाल ने 82 पुलिस कर्मियों का किया तबादला, कई थानों व चौकियों पर नई तैनाती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से जिले में पुलिसकर्मियों का बड़ा तबादला किया है। इस आदेश के तहत कुल 82 पुलिस कर्मियों, जिनमें निरीक्षक, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, महिला आरक्षी और आरक्षी शामिल हैं, का स्थानांतरण जनहित एवं प्रशासनिक हित में किया गया है।जारी सूची के अनुसार कई पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से विभिन्न थानों, चौकियों व कार्यालयों में तैनाती दी गई है। वहीं कुछ उपनिरीक्षकों और आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। स्थानांतरण पाए पुलिस कर्मियों में ओंकारनाथ यादव, इन्द्रासन, अमित यादव, तुषा पांडेय, निलेश कुमार गुप्ता, पवन कुमार यादव, रमेश कुमार यादव, प्रभात सिंह, दयाशंकर चौहान, श्याम बहादुर चौहान समेत कई नाम प्रमुख हैं।आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि सभी पुलिसकर्मी तत्काल प्रभाव से अपने नए पदस्थापन स्थल पर प्रस्थान करें और कार्यभार संभालने के बाद इसकी अनुपालन आख्या पुलिस अधीक्षक कार्यालय को उपलब्ध कराएं। पुलिस विभाग का मानना है कि इस तरह के तबादलों से न केवल कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आती है बल्कि कानून-व्यवस्था को बेहतर ढंग से संभालने में भी मदद मिलती है।इस बड़े पैमाने पर हुए तबादले को जिले में प्रशासनिक फेरबदल की अहम कड़ी माना जा रहा है।

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें