
करनैलगंज, गोंडा।भारतीय जनता पार्टी से जुड़े समाजसेवी एवं नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के सभासद कन्हैयालाल वर्मा ने जिलाधिकारी एवं तहसील दिवस अधिकारी को संबोधित एक प्रार्थना पत्र भेजकर कर्नलगंज नगर क्षेत्र में आधार कार्ड संशोधन केंद्र की सुविधा बहाल करने की मांग की है।उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि इस समय विद्यालयों द्वारा छात्रों से आधार कार्ड की अनिवार्यता की मांग की जा रही है। ऐसे में जिन बच्चों का आधार कार्ड बनाना है या पहले से बने आधार कार्ड में किसी प्रकार का संशोधन करना है, उनके अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले कर्नलगंज नगर क्षेत्र में यह सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन कुछ महीनों से यह केवल गोंडा मुख्यालय पर ही केंद्रित कर दी गई है।सभासद वर्मा ने कहा कि गोंडा मुख्यालय पर भीड़ अधिक रहने के कारण आधार कार्ड बनवाने और उसमें सुधार करवाने में अभिभावकों को कई दिनों तक चक्कर काटने पड़ते हैं। गरीब परिवारों और दैनिक मजदूरी करने वालों के लिए यह सबसे बड़ी समस्या बन गई है, क्योंकि उन्हें कार्य छोड़कर बच्चों के आधार कार्ड संशोधन के लिए कई बार गोंडा जाना पड़ता है। इससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है, साथ ही शिक्षा सत्र में बच्चों का नामांकन और अन्य औपचारिकताएं प्रभावित हो रही हैं।उन्होंने मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए कर्नलगंज नगर क्षेत्र के किसी सरकारी भवन जैसे ब्लॉक, तहसील या नगरपालिका कार्यालय में स्थायी आधार कार्ड पंजीकरण एवं संशोधन केंद्र खोला जाए। इससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी और बच्चों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा।सभासद कन्हैयालाल वर्मा ने कहा कि यह कदम न केवल अभिभावकों के लिए सुविधाजनक होगा बल्कि सरकार की ‘सुविधा जनता के द्वार तक’ पहुंचाने की नीति के अनुरूप भी होगा। उन्होंने जिलाधिकारी महोदया से इस मामले में शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा जताई है।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)