
कर्नलगंज, गोंडा। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस से पूर्व कर्नलगंज के बसेहिया क्षेत्र में वन विभाग द्वारा भव्य ‘हर घर तिरंगा’ यात्रा का आयोजन किया गया।
इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना और देशभक्ति की भावना को मजबूत करना था।प्राथमिक विद्यालय धौरहरा के बच्चों ने हाथों में तिरंगा थामकर उत्साहपूर्वक रैली निकाली, जो विभिन्न गांवों से होती हुई सरयू घाट, कटरा घाट होते हुए बसेहिया पौधशाला तक पहुंची। यहां ध्वजारोहण का कार्य प्राथमिक विद्यालय धौरहरा के आदर्श शिक्षक रवि प्रताप सिंह ने किया और बच्चों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।इसके उपरांत वन विभाग के एसआई अशोक पांडेय ने सभी बच्चों को सूक्ष्म जलपान कराया और पौधशाला का भ्रमण कराते हुए विभिन्न पौधों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रत्येक बच्चे को ‘एक पौधा मां के नाम’ लगाने का संकल्प भी दिलाया।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, वन विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का यह अनूठा संगम क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)