गोंडा में भीषण सड़क हादसा: नहर में गिरी बोलेरो, 11 की मौत, चार गंभीर, एक बच्ची लापता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा (उत्तर प्रदेश), 3 अगस्त 2025।जनपद गोंडा के इटियाथोक क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे एक ही गांव के लोगों की बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर बेलवा बहुता नहर में जा गिरी। इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं और एक बच्ची अब भी लापता बताई जा रही है।यह हादसा सुबह उस समय हुआ जब बोलेरो वाहन (UP32QD-6834) में सवार 15 लोग ग्राम सीहागांव, थाना मोतीगंज से जलाभिषेक के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में बेलवा बहुता नहर के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरे पानी में गिर गया।स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। जिला प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल स्वयं एनडीआरएफ और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। राहत-बचाव कार्य के तहत सभी को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी थी।

आज का दैनिक संदेश वाहक दैनिक सामाचार पत्र पढ़ने के लिए लिंक को खोलें



मृतकों की सूची:

1. बीना (40 वर्ष), पत्नी प्रहलाद कसौधन

2. काजल (22 वर्ष), पुत्री प्रहलाद कसौधन

3. महक उर्फ रिंकी (17 वर्ष), पुत्री प्रहलाद कसौधन

4. रामकरन गुप्ता (36 वर्ष)

5. अनुसुईया (34 वर्ष), पत्नी रामकरन गुप्ता

6. सौम्या (09 वर्ष), पुत्री रामकरन गुप्ता

7. शुभ (07 वर्ष), पुत्र रामकरन गुप्ता

8. दुर्गेश नन्दिनी (35 वर्ष), पत्नी रामरूप उर्फ ननकन गुप्ता

9. अमित (14 वर्ष), पुत्र रामरूप उर्फ ननकन गुप्ता

10. संजू (26 वर्ष), पत्नी रामललन वर्मा

11. अंजू उर्फ गुड़िया (20 वर्ष), पुत्री राजितराम वर्मा

घायलों की सूची:

1. पिंकी (19 वर्ष), पुत्री प्रहलाद कसौधन

2. सत्यम (14 वर्ष), पुत्र प्रहलाद कसौधन

3. रामललन (22 वर्ष), पुत्र जगप्रसाद वर्मा

4. चालक सीताशरण (32 वर्ष), पुत्र परशुराम

अब भी लापता:

रचना (10 वर्ष), पुत्री रामरूप उर्फ ननकन गुप्ता

इस दर्दनाक घटना ने पूरे जनपद को शोक में डुबो दिया है। पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह सक्रिय है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।जिला प्रशासन ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं और मुख्यमंत्री कार्यालय से भी संवेदना प्रकट की गई है।

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें