जिलाधिकारी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, फसलों का सर्वे कराकर किसानों को समय से मुआवजा देने के निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

गोंडा, 01 अगस्त 2025: जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने शुक्रवार को तहसील करनैलगंज के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बहुवन मदार माझा एवं आसपास की बाढ़ चौकियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ से जुड़ी सभी तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत एवं बचाव से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं, ताकि आपात स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने संवेदनशील क्षेत्रों में जलस्तर की स्थिति, सुरक्षा प्रबंध, नावों की उपलब्धता, जीवन रक्षक जैकेट, सर्च लाइट, सैटेलाइट फोन जैसी सामग्री की जांच की और निर्देशित किया कि सभी संसाधन सतर्कता के साथ तैनात रहें। बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मियों की उपस्थिति, संचार प्रणाली, सूचना तंत्र और रजिस्टर संधारण की भी जांच की गई।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी और लापरवाह कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि पहले से चिन्हित राहत शिविरों में पेयजल, भोजन, शौचालय और चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अफवाहों से दूर रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कंट्रोल रूम या प्रशासन को सूचना दें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में डूबे हुए फसलों का तत्काल सर्वे कराया जाए और संबंधित किसानों को समयबद्ध रूप से मुआवजा प्रदान किया जाए।

सरयू नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर के करीब, प्रशासन सतर्क

सरयू नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। एल्गिन ब्रिज पर सुबह 8 बजे जलस्तर 106.060 मीटर दर्ज किया गया, जो कि चेतावनी स्तर (106.070 मीटर) से मात्र 0.01 मीटर नीचे है। वहीं, अयोध्या में जलस्तर 92.420 मीटर है, जो कि चेतावनी स्तर (92.730 मीटर) से नीचे है। दोनों स्थानों पर जलस्तर फिलहाल स्थिर बना हुआ है।

हालांकि कुल जलप्रवाह (Total Discharge) में तेजी देखी जा रही है। वर्तमान में सरयू में 2,41,986 क्यूसेक पानी का बहाव दर्ज हुआ है, जिसमें गिरिजा नदी से 1,31,478 क्यूसेक, शारदा बैराज से 1,09,035 क्यूसेक और सरयू बैराज से 1,473 क्यूसेक जलप्रवाह शामिल है।

प्रशासन ने नदी तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करने का आग्रह किया है।

(रिपोर्ट: पवनदेव सिंह, हिन्द लेखनी न्यूज़, करनैलगंज)

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें