
गोंडा, 24 जुलाई 2025: कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ापुर निवासी अन्नू उर्फ जिगर हुसैन ने एक दबंग व्यक्ति महबूब अली पुत्र मासूक उल्ला के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर विधिक कार्रवाई की मांग की है। प्रार्थी का आरोप है कि महबूब अली गांव में दहशत का माहौल बना कर रखता है और आए दिन उसे गाली-गलौज कर मारपीट करता है।
प्रार्थी के अनुसार, वर्ष 2015 में महबूब अली के कब्जे से भारी मात्रा में गौमांस बरामद हुआ था, जिसके संबंध में अपराध संख्या 155/2015 थाना कटरा बाजार में गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। महबूब अली खुद को ‘पहाड़ापुर का डॉन’ कहकर लोगों में भय फैलाता है।
प्रार्थी ने आरोप लगाया कि 2 मई 2025 को विपक्षी ने उसके साथ मारपीट की, लेकिन थाना कटरा बाजार पुलिस ने एफआईआर दर्ज न कर केवल एनसीआर संख्या-0087/2025 के तहत मामला दर्ज किया। इससे पहले 28 अप्रैल 2025 को भी विपक्षी द्वारा मारपीट की गई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध 107/116 की कार्रवाई कर खानापूरी कर दी।
प्रार्थी और गांववासियों ने आशंका जताई है कि विपक्षी किसी भी समय गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है। ग्रामवासियों ने मांग की है कि विपक्षी पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए।
ग्रामवासियों देवी प्रसाद, अजय कुमार, गुड्डू शुक्ला, हरिश्चन्द्र सहित अन्य ने पत्र पर हस्ताक्षर कर शिकायत की पुष्टि की है।
जिलाधिकारी गोंडा द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
प्रकरण को लेकर ग्राम में भय का माहौल बना हुआ है और ग्रामीणों को प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की उम्मीद है।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)