ट्रेनिंग सेंटर की बदहाल व्यवस्था से नाराज़ 600 महिला सिपाहियों का हंगामा, सड़क जाम कर जताया विरोध

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


गोरखपुर, 23 जुलाई 2025।गोरखपुर के शाहपुर इलाके के बिछिया स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी कैंपस में बुधवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब करीब 600 महिला सिपाहियों ने ट्रेनिंग सेंटर की बदइंतज़ामी को लेकर जोरदार हंगामा कर दिया। महिला पुलिस अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि ट्रेनिंग शुरू हुए अभी तीन दिन भी नहीं हुए हैं और उन्हें बिजली, पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं।

महिला सिपाहियों ने पीएसी कैंपस के मुख्य गेट पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिया और अव्यवस्थाओं के साथ-साथ आईटीसी प्रभारी द्वारा दुर्व्यवहार व अभद्र भाषा के प्रयोग को लेकर जमकर नारेबाज़ी की। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला सिपाहियों को समझा-बुझाकर वापस पीएसी परिसर में भेजा।

हालांकि, महिलाएं वहीं प्रशासनिक भवन के सामने धरने पर बैठ गईं और स्पष्ट कर दिया कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता, तब तक वे उठेंगी नहीं।

महिलाओं ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने बताया कि

  1. कैंपस की क्षमता सिर्फ 300 लोगों की है, जबकि यहां 598 महिलाओं को ठूंसा गया है।
  2. केवल एक ही आरो मशीन है, जिससे भीषण गर्मी में प्रत्येक को मात्र आधा लीटर पानी मिल रहा है।
  3. पंखों और वाटर कूलर की संख्या बेहद कम है।
  4. शौचालयों की संख्या अपर्याप्त है और उनमें गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
  5. बाथरूम की गैलरी में लगे सीसीटीवी कैमरे को लेकर भी महिलाएं असहज हैं।
  6. समस्याएं बताने पर प्रभारी दुर्व्यवहार करते हैं और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं।

प्रशासन ने दिया आश्वासन

इस पूरे प्रकरण पर पीएसी सेनानायक आनंद कुमार ने कहा कि ट्रेनिंग सेंटर की क्षमता बढ़ाने के लिए निर्माण कार्य चल रहा है और जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।

राजनीतिक प्रतिक्रिया

घटना की जानकारी मिलते ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर महिला सिपाहियों की तस्वीरें और वीडियो साझा कर योगी सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने लिखा कि “नारी वंदना करने वाली सरकार की असली तस्वीर यही है, जहां देश की रक्षक महिलाएं ही अपने अधिकारों के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर हैं।”

इस पूरे घटनाक्रम ने सरकार के महिला सशक्तिकरण के दावों पर एक बार फिर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें