बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद के सभागार में अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू की अध्यक्षता में शिवरात्रि एवं माहे रमजान को लेकर एक तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभासदों एवं कर्मचारियों के साथ विचार-विमर्श कर त्यौहारों के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।
उपस्थित गणमान्य एवं अधिकारी
बैठक में अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस, सभासद संजय मिश्रा, राघवेन्द्र कान्त सिंह मंटू, सुभाष पाठक, नंदलाल तिवारी, अक्षय शुक्ला, शब्बर, कुमैल खान, सिद्धार्थ साहू, मनोज साहू, सुशील साहू, मनोज यादव, राजेश कश्यप, शुभम चौधरी, शमशाद, शमीम, आनंद किशोर गुप्ता, मनोज चौरसिया समेत कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में त्यौहारों के दौरान सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, जल आपूर्ति, सुरक्षा प्रबंध एवं अन्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने पर सहमति बनी।
