महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, प्रमुख मंदिरों का दौरा और शोभायात्रा मार्गों पर रूट मार्च

बहराइच, 24 फरवरी। आगामी महाशिवरात्रि पर्व (26 फरवरी 2025) को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले के प्रमुख शिव मंदिरों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान स्थानीय नागरिकों, मंदिर महंतों, ग्राम प्रधानों और पूजा समिति के पदाधिकारियों से संवाद कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

प्रमुख धार्मिक स्थलों का निरीक्षण

अधिकारियों ने राम जानकी मंदिर (महराजगंज), जैतापुर बाजार स्थित शिव मंदिर (थाना बौंडी क्षेत्र) और बाबा बूढ़ेश्वरनाथ मंदिर (थाना खैरीघाट क्षेत्र) का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी निगरानी, भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए।

शोभायात्रा मार्गों पर किया गया रूट मार्च

महाशिवरात्रि के दिन निकलने वाली शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया गया। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यातायात को सुचारू रखने, बैरिकेडिंग करने और संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आमजन से अपील

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय नागरिकों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की।

अधिकारीगण रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), क्षेत्राधिकारी (महसी), थाना प्रभारी (हरदी और बौंडी) सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

इस निरीक्षण का उद्देश्य महाशिवरात्रि के शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन को सुनिश्चित करना था, जिससे श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के पर्व मना सकें।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india