बहराइच, 24 फरवरी। पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट (SJPU) की मासिक समन्वय बैठक क्षेत्राधिकारी नगर रमेश चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के निर्देशों के अनुपालन और संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बाल सुरक्षा और न्यायिक प्रक्रियाओं पर चर्चा
बैठक में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, बाल श्रमिकों के रेस्क्यू में आ रही कठिनाइयों, किशोर न्याय अधिनियम-2015 और पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर चर्चा हुई। पॉक्सो मामलों में 24 घंटे के भीतर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) को सूचित करने, फार्म A और B को समय पर भरकर भेजने और पीड़ित बच्चों को CWC के समक्ष पेश करने पर विशेष जोर दिया गया।
जागरूकता अभियान और स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी
बैठक में बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त जिला प्रोवेशन संरक्षण अधिकारी ने शासन की स्पॉन्सरशिप योजना की विस्तृत जानकारी दी, जिससे जरूरतमंद बच्चों को सहायता मिल सके।
अधिकारी और संगठनों की सहभागिता
बैठक में CWC अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सूरज तिवारी, जिला प्रोवेशन संरक्षण अधिकारी, आरपीएफ, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, AHTU टीम, सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारी और विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों (NGO) के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस समन्वय बैठक का उद्देश्य बाल संरक्षण, तस्करी विरोधी उपायों और न्यायिक प्रक्रियाओं को सशक्त बनाना था, जिससे समाज में कमजोर वर्गों की सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
