पी.ए.सी. ग्राउंड गोण्डा में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में उत्साह और उमंग का अद्भुत माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर दिव्यांगजन बच्चों के लिए ट्राइसाइकिल वितरण के साथ-साथ दौड़, रस्साकशी, कुर्सी दौड़, शब्द भेदी लक्ष्य, कबड्डी, मटकी फोड़ सहित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी क्षमताओं का शानदार परिचय दिया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को जिलाधिकारी महोदया ने सम्मानित किया। उनके साथ अन्य संबंधित अधिकारीगण ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
दिव्यांगजन दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने वाला रहा, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि दिव्यांगजन किसी से कम नहीं हैं और उन्हें उचित अवसर मिलने पर वे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा सिद्ध कर सकते हैं।
Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज







