गोंडा: छात्रा महविश की संदिग्ध मौत से कॉलेज परिसर में सन्नाटा, साथ रहने वाली छात्राएं गुमसुम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा। एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सोमवार शाम बीएएमएस द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा महविश खान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पूरे परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। हॉस्टल में उसके साथ रहने वाली छात्राएं सदमे में थीं—चेहरे पर आंसू, लेकिन जुबां पूरी तरह खामोश।

महविश के पिता मो. जहीन खां ने बताया कि उनकी बेटी ने 12 नवंबर 2024 को कॉलेज में दाखिला लिया था और पिछले एक साल से हॉस्टल में रह रही थी। उन्होंने बताया कि महविश रोजाना परिवार से बात करती थी और रविवार रात भी फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें उसने किसी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं किया। केवल कुछ सामान लाने के लिए कहा था।

पिता और परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सहज मौत नहीं है, उनकी बेटी को मारा गया है।

पुलिस ने परिसर को कराया खाली

छात्रा की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम कॉलेज पहुँच गई। पुलिस ने पूरे परिसर को खाली कराते हुए बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी। अधिकारी सुसाइड नोट मिलने या मोबाइल फोन की जांच में क्या जानकारी सामने आई, इस संबंध में कुछ भी बताने से बचते रहे। कमरे में रहने वाली अन्य छात्राओं से बातचीत के बारे में भी पुलिस ने कोई जानकारी साझा नहीं की।

कॉलेज प्रशासन भी जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा में

एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्रशासक धीरज दूबे ने बताया—

“मैं कॉलेज में था। शाम करीब 5:11 बजे स्टाफ ने सूचना दी कि महविश अपने कमरे में दीवार से सटी पड़ी है और दरवाजा अंदर से बंद है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। पिता द्वारा लगाए गए आरोपों की जानकारी नहीं है। हम भी पुलिस की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”

घटना के बाद से कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के बीच खौफ और खामोशी व्याप्त है। परिवार की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद पुलिस जांच पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें