सरस्वती ज्ञान मंदिर में वार्षिकोत्सव, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुति की एक झलक
       बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुति की एक झलक

फतेहपुर। बिंदकी क्षेत्र के गोंधैया स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक राजेश सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने शिक्षा का संदेश देते हुए समाज को जागरूक भी किया।

 

इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन रिफॉर्म्स ऑर्गनाइजेशन (आईआरओ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं युवा नेता गगन यादव उपस्थित रहे, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय महासचिव एवं फायरब्रांड मीडिया लीडर शीबू खान ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इनके साथ ही सीजेए के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी, उत्तराखंड प्रभारी पारुल सिंह, प्रयागराज मंडल चेयरमैन इसरार अहमद मुमताज, जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, जिला महासचिव शारिब क़मर अज़मी, जिला उपाध्यक्ष सोनू वर्मा, जिला सचिव धीर सिंह यादव, सदस्य पंकज सक्सेना, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश यादव, चौधरी राजेश यादव, ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव, जिला पंचायत प्रतिनिधि सिजौली गणेश वर्मा, पूर्व प्रधान शिव सिंह यादव, नीरज साहू (कानपुर), धर्मेंद्र वर्मा (विधी हॉस्पिटल अमौली) समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

 

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि गगन यादव और अति विशिष्ट अतिथि शीबू खान ने शिक्षा को सशक्त बनाने पर जोर दिया और अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। विद्यालय के प्रबंधक राजेश सिंह और प्रधानाचार्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा देने के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। स्मार्ट लर्निंग तकनीकों से बच्चों को पढ़ाई में रुचि बढ़ाने का अवसर मिल रहा है, जिससे उनका प्रदर्शन उल्लेखनीय रूप से सुधार रहा है।

 

इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में राजेंद्र वर्मा, रामवीर, गौरव, काजल, विनीता, ज्योति, नीलम, खुशी, प्रियंका, इशिका समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन मनोज यादव, समरनाथ और मुन्ना आचार्य ने किया। वहीं, शालिनी, साक्षी, वैष्णवी, जानवी, प्रतिष्ठा, आदित्य, प्रिंस, बीनू, हर्ष, अमन, आयुष, अभियांश पटेल सहित अन्य विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india