लखनऊ। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर उत्तर प्रदेश में 26 फरवरी 2025 को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। यूपीएसएलडीसी (उत्तर प्रदेश स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर) के अधीक्षण अभियंता (प्रणाली नियंत्रण) द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस दिन प्रदेश के सभी क्षेत्रों को बिना कटौती के बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
इस संबंध में यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के निदेशक (वितरण) के पत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि कृषि उपभोक्ताओं को निर्धारित शिड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति जारी रहेगी। हालांकि, केन्द्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) के वर्तमान दिशा-निर्देशों और ग्रिड सुरक्षा के मद्देनजर यह आदेश केवल सामान्य आवृत्ति की स्थिति में ही लागू।

Author: Hind Lekhni News
Post Views: 20