







भारतीय क्रिकेट टीम
Hardik Pandya: बड़े खिलाड़ी की असली पहचान बड़े मैच में ही होती है। हार्दिका पांड्या भी ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं, जो बड़े मैच में परफॉर्म करने के लिए जाने जाते हैं। हार्दिक पांड्या ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और उस समय टीम इंडिया को विकेट निकालकर दिए जब टीम को सबसे ज्यादा दरकार थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को पहला झटका हार्दिक पांड्या ने दिया। हार्दिक ने बाबर आजम को 9वें ओवर में महज 23 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद हार्दिक पांड्या को दूसरा विकेट सऊद शकील के रुप में मिला। शकील अर्धशतक बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने भारतीय क्रिकेट में नया मुकाम हासिल कर लिया।
दरअसल, हार्दिक पांड्या ने सऊद शकील को 62 रन के स्कोर पर आउट करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट और 4000 प्लस रन बनाने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और कपिल देव जैसे दिग्गजों के क्लब में जगह बनाई। हार्दिक से पहले सिर्फ 5 भारतीय खिलाड़ी ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट और 4000 रन का डबल पूरा करने में कामयाब हो सके थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन और 200 विकेट लेने वाले भारतीय
- सचिन तेंदुलकर – 34357 रन और 201 विकेट
- कपिल देव – 9031 रन और 687 विकेट
- रवि शास्त्री – 6938 रन और 280 विकेट
- रवींद्र जडेजा – 6664 रन और 604 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन – 4394 रन और 765 विकेट
- हार्दिक पांड्या – 4149 रन और 200 विकेट
हार्दिक पांड्या के करियर पर नजर डालें तो 91 वनडे मैचों में 1813 रन बनाने के अलावा 89 विकेट अपने नाम किए हैं। 11 टेस्ट मैचों में उनके नाम 532 रन और 17 विकेट हैं जबकि 114 T20I मैचों में 1812 रन बनाने के अलावा 94 विकेट झटके हैं। T20I क्रिकेट के नंबर-1 ऑलराउंडर हार्दिक पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। पिछले साल T20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में उनकी अहम भूमिका रही थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले सालों में वह और कितने बड़े कीर्तिमान अपने नाम करने में सफल होते हैं।
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: टॉस हारते ही बन गया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, आंकड़े देख उड़ जाएंगे भारतीय फैंस के होश
IND vs PAK: बाबर आजम का बड़ा कारनामा, सिर्फ 9 रन से छू लिया खास मुकाम
