भारत से हार के बाद सामने आई पाकिस्तानी टीम के कप्तान की बौखलाहट, कहा – हमारे लिए टूर्नामेंट यहीं खत्म

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Mohammad Rizwan

Image Source : AP
मोहम्मद रिजवान

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला गया। इस मैच में पूरी तरह से भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला जिसमें पहले गेंदबाजों ने पाकिस्तानी टीम को 49.4 ओवर्स में 241 रनों के स्कोर पर समेट दिया तो वहीं इसके बाद टारगेट को 42.3 ओवर्स में हासिल कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली के बल्ले से मैच विनिंग शतकीय पारी देखने को मिली। वहीं पाकिस्तान टीम जो इस टूर्नामेंट की मेजबानी भी कर रही है, उनके लिए अब लगातार 2 हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो गई है। भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने इस बात को अपने बयान में स्वीकार किया की उनकी टीम के लिए टूर्नामेंट यहीं खत्म हो गया है।

एक कप्तान के तौर पर मुझे ये पसंद नहीं

पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ हार के बाद कहा कि ये पूरी तरह से सच है कि हमारे लिए ये टूर्नामेंट यहीं पर खत्म हो गया है। हम देखेंगे कि बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मैच में क्या होता है और उसके बाद भारत और न्यूजीलैंड का मैच भी लेकिन ये काफी लंबा समय है जिसमें दूसरे टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा। एक कप्तान के तौर पर मैं ये बिल्कुल भी पसंद नहीं करता कि हमें दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़े। यदि आप बेहतर हैं तो फिर आपको खुद जीतना चाहिए लेकिन दूसरे मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना सही नहीं है। भारत और न्यूजीलैंड ने हमें हराया जिसमें हमने बिल्कुल भी अच्छा खेल नहीं दिखाया।

हम लगातार पिछली गलतियों को दोहरा रहे हैं

रिजवान ने अपने बयान में आगे कहा कि हमने मैच के एक दिन पहले टीम मीटिंग में इस पिच को लेकर बात की थी कि यहां पर 280 रनों का स्कोर काफी अच्छा होगा और हमने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का भी फैसला इसीलिए लिया था, लेकिन हम इसका बिल्कुल भी फायदा नहीं उठा सके। उनके गेंदबाजों ने बीच के ओवर्स में काफी अच्छी गेंदबाजी की जब मैं और साउद बल्लेबाजी कर रहे थे। हमारा शॉट सेलेक्शन भी खराब रहा जिसमें हम लगातार अंतराल में विकेट गंवाते रहे। अबरार ने हमें विकेट तो दिलाया लेकिन उससे पहले ही कोहली और गिल ने हमें मैच से काफी दूर कर दिया था। हमें अपनी फील्डिंग में सुधार करने की जरूरत है। इस मैच में भी हमने कई गलतियां कीं, जो पहले भी दोहराई हैं।

ये भी पढ़ें

हार्दिक पांड्या का अनोखा करिश्मा, सचिन और कपिल देव के स्पेशल क्लब में मारी धांसू एंट्री

विराट कोहली ने ध्वस्त किया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ODI क्रिकेट में दुनियाभर के धाकड़ प्लेयर्स से निकले आगे

Latest Cricket News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india