बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान
Pakistan Cricket Team Champions Trophy 2025: अपनी ही मेजबानी में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के दो लगातार मैच पाकिस्तानी टीम हार गई है। पहले उसे न्यूजीलैंड ने पटकनी दी और इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को चारोखाने चित्त कर दिया। अब पाकिस्तान उस मुकाम पर जा पहुंचा है कि वो पहले ही राउंड से बाहर हो सकता है। हालांकि उम्मीद की एक किरण अभी बाकी है, लेकिन आज हो सकता है कि वो भी बुझ जाए। आज के मुकाबले से ही पाकिस्तान की किस्मत का फैसला होगा।
न्यूजीलैंड की टीम आज का मैच जीती तो पाकिस्तान हो जाएगा बाहर
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही राउंड से बाहर होने की कगार पर है। आठ टीमों के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी में आईसीसी ने दो ग्रुप बनाए हैं। हर ग्रुप में चार टीमें हैं। यानी सभी टीमें अपने ग्रुप की दूसरी टीम से भिड़ेंगी तो उन्हें पहले राउंड में तीन मैच मिलेंगे। इसके बाद टॉप की दो टीमें सेमीफाइनल में चली जाएंगी और बाकी दो टीमों का सफर खत्म हो जाएगा। इस तरह से देखें तो अभी पाकिस्तान अपने दोनों मैच हारकर ग्रुप में सबसे नीचे है। टीम इंडिया ने अपने दोनों मैच जीत लिए हैं, इसलिए वो इस वक्त टॉप पर है। अब पाकिस्तान की उम्मीदें न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच पर हैं। न्यूजीलैंड पाकिस्तान को हराकर अपना पहला मैच जीत चुकी है, यानी उसके पास अब दो अंक हैं। आज के मैच में अगर बांग्लादेश की टीम जीत दर्ज करती है तो पाकिस्तान की सांसें चलती रहेंगी। लेकिन अगर कहीं न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली तो उसके भी चार अंक हो जाएंगे। इसके बाद करीब करीब तय हो जाएगा कि इस ग्रुप से सेमीफाइनल में जाने वाली दो टीमें भारत और न्यूजीलैंड होंगी।
पाकिस्तान के लिए बहुत बिगड़े हुए हैं समीकरण
आज के मैच में अगर बांग्लादेश की टीम बाजी मारती है तो पाकिस्तान की उम्मीदें जिंदा रहेंगी, लेकिन उसे इंतजार करना होगा कि टीम इंडिया भी न्यूजीलैंड को हराए। इससे पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान को बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। हालांकि ये सब तब होगा, जब न्यूजीलैंड की टीम हारेगी। आज न्यूजीलैंड की टीम जीती तो पाकिस्तान का सफर भी समाप्त हो जाएगा, इसके बाद आगे के मैच पाकिस्तान के लिए कोई मायने नहीं रखेंगे।
इस ग्रुप के बचे हुए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच
आज जहां एक ओर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें रावलपिंडी में आमने सामने होंगी, वहीं 27 फरवरी को इस स्टेडियम पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद इस ग्रुप का आखिरी लीग मैच दो मार्च होगा, जब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी। इस मैच के बाद इस ग्रुप की टॉप की दो टीमें सीधे सेमीफाइनल में चली जाएंगी।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा ऐसा कीर्तिमान, ICC टूर्नामेंट में कोई कर ही नहीं पाया
