मा० मंत्री दारा सिंह चौहान का गोण्डा दौरा कल, मनकापुर में होंगे एकता यात्रा के मुख्य अतिथि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा। उत्तर प्रदेश के मा० कारागार मंत्री एवं जनपद गोण्डा के प्रभारी मंत्री श्री दारा सिंह चौहान बुधवार 12 नवम्बर 2025 को जनपद गोण्डा के दौरे पर रहेंगे। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मा० मंत्री जी प्रातः 9:00 बजे लखनऊ से स्टाफ कार द्वारा बाराबंकी मार्ग होते हुए गोण्डा के लिए प्रस्थान करेंगे।

पूर्वाह्न 11:00 बजे वे सर्किट हाउस, गोण्डा पहुंचेंगे, जहाँ से कुछ समय पश्चात् 11:05 बजे मनकापुर के लिए रवाना होंगे। लगभग 11:30 बजे वे थाना मनकापुर क्षेत्र स्थित मनकापुर पहुंचेंगे, जहाँ वे भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित “एकता यात्रा (एक भारत आत्मनिर्भर भारत)” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।

इस कार्यक्रम के संयोजक श्री विद्या भूषण द्विवेदी (मो. 8423308308) हैं।

कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत मा० मंत्री जी दोपहर 2:00 बजे मनकापुर से लखनऊ के लिए पुनः प्रस्थान करेंगे और लगभग 4:00 बजे लखनऊ आगमन होगा।

जनपद प्रशासन ने मंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली हैं। सुरक्षा एवं स्वागत व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें