





कर्नलगंज (गोण्डा)। कर्नलगंज का ब्लॉक संसाधन केंद्र (BRC) सोमवार को शिक्षा जगत की एकता और उत्साह का साक्षी बना, जब ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षकों ने नवागत खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) श्री सुशील कुमार सिंह का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर वातावरण में उल्लास, सौहार्द और सहयोग की भावना झलक रही थी। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने अपने नए अधिकारी का अभिनंदन करते हुए उनके कार्यकाल में शिक्षा व्यवस्था में नए युग की शुरुआत की उम्मीद जताई।

कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ एवं शिक्षामित्र संघ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अध्यापक, शिक्षामित्र और शिक्षा विभाग से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए। आयोजन का उद्देश्य न केवल नवागत अधिकारी का स्वागत करना था, बल्कि कर्नलगंज की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने के लिए साझा दृष्टिकोण प्रस्तुत करना भी था।
समारोह को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुशील कुमार सिंह ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा—
“शिक्षा ही समाज की रीढ़ है और शिक्षक उसका सबसे सशक्त स्तंभ हैं। मेरा लक्ष्य है कि शिक्षकों के सहयोग से कर्नलगंज ब्लॉक को शैक्षणिक दृष्टि से आदर्श बनाया जाए। विद्यालयों में अनुशासन, गुणवत्ता और नवाचार के माध्यम से हम शिक्षा को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि ब्लॉक के प्रत्येक शिक्षक का सम्मान सर्वोपरि होगा और विभागीय पारदर्शिता के साथ सभी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जताई उम्मीदें:

कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों ने अपने संबोधन में कहा कि नवागत खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अब शिक्षकों की समस्याओं को सुनने और हल करने के साथ-साथ विद्यालयों में गुणवत्ता सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
कार्यक्रम में रहे ये प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित:
समारोह में शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार सिंह (जिला कोषाध्यक्ष), तेज बहादुर सिंह (अध्यक्ष), मोहम्मद सईद (मंत्री), राम कुमार मिश्रा (कोषाध्यक्ष), मनुवा त्रिपाठी, शिक्षामित्र संघ अध्यक्ष राजेश यादव, मंत्री प्रदीप श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष दूधनाथ सिंह (प्रधानाध्यापक), सहायक अध्यापक सूर्यनाथ मौर्य, रमन कुमार, संरक्षक अशोक कुमार सिंह, बेगमती सिंह सहित क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि वे शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और परिणामकारी बनाने के हर प्रयास में अपने खंड शिक्षा अधिकारी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।
शिक्षा जगत में नई शुरुआत:
इस भव्य स्वागत समारोह ने न केवल शिक्षकों की एकता को सशक्त किया बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊर्जा और दिशा का संचार भी किया। अब कर्नलगंज के शिक्षकों को उम्मीद है कि श्री सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक कर्नलगंज शिक्षा के क्षेत्र में एक “आदर्श मॉडल” के रूप में उभरेगा, जहाँ शिक्षक और प्रशासन मिलकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का भविष्य तय करेंगे।
Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज






