




अयोध्या, 27 अक्टूबर 2025।आगामी चौदहकोसी परिक्रमा के अवसर पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने व्यापक अंतरजनपदीय ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन दिनांक 29 अक्टूबर 2025 की रात्रि 10 बजे से लेकर 31 अक्टूबर 2025 तक या भीड़ समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में अयोध्या शहर की ओर आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि श्रद्धालुओं की परिक्रमा यात्रा सुचारू और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न हो सके।
जारी प्रेस नोट के अनुसार, सहादतगंज बाईपास चौराहा, शान्ति चौक, मकबरा तिराहा, नवीनमंडी चौराहा, गोशाईगंज बाजार तिराहा, पुलिस चौकी पूराबाजार तिराहा, देवकाली बाईपास, लकड़मंडी चौराहा, दुर्गागंज माझा बैरियर, साकेत पेट्रोल पम्प, हनुमानगुफा चौराहा, गांधी आश्रम, बालू घाट, आसिफ बाग चौराहा, कूढ़ाकेशवपुर चौराहा, आचारी सगरा तिराहा, सरेठी तिराहा, जनौरा अण्डरपास, अग्रसेन तिराहा, गुदड़ी चौराहा, गैस गोदाम तिराहा, कटरा तिराहा, और राजघाट बन्धा तिराहा सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परिक्रमा मार्ग पर केवल श्रद्धालुओं के वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे, जबकि अन्य सभी वाहन एनएच-27 हाईवे, देवकाली बाईपास, लोलपुर (गोण्डा) बाईपास, और साकेत फ्लाईओवर जैसे वैकल्पिक मार्गों से अपने गंतव्य तक जाएंगे।
कूढ़ाकेशवपुर चौराहा और यश पेपर मिल पार्किंग को श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। इसी प्रकार राजघाट बन्धा क्षेत्र में भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे परिक्रमा के दौरान यातायात व्यवस्था में सहयोग करें, प्रशासन द्वारा तय वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें और अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों की ओर न जाएं।
— हिन्द लेखनी न्यूज़, अयोध्या
Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज






