अंतरराष्ट्रीय कलाकार दिवस पर ‘इंटरनेशनल जादूगर मिस्टर इंडिया’ को मिला इंटरनेशनल आर्टिस्ट अवॉर्ड 2025

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा। अंतरराष्ट्रीय कलाकार दिवस के अवसर पर जनपद गोण्डा में शांति फाउंडेशन, अशोकपुर टिकिया वजीरगंज की ओर से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शांति फाउंडेशन, इंडिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी देवी ने की।

इस अवसर पर कला और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए परसपुर, गोण्डा के प्रसिद्ध इंटरनेशनल जादूगर मिस्टर इंडिया को “इंटरनेशनल आर्टिस्ट अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उमेश कुमार यादव (लुंबिनी, नेपाल) उपस्थित रहे, जिन्होंने विजेता को पुरस्कार प्रदान किया। समारोह में मौजूद अतिथियों ने कहा कि कलाकार समाज की आत्मा होते हैं, और ऐसे सम्मान उनके मनोबल को बढ़ाने का कार्य करते हैं।

इस दौरान इंटरनेशनल जादूगर मिस्टर इंडिया ने अपने संबोधन में कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। उन्होंने कहा कि वे आगे भी भारतीय कला और संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान दिलाने का निरंतर प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम का समापन शांति फाउंडेशन द्वारा सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें