मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत करनैलगंज में महिलाओं और बालिकाओं को किया गया जागरूक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा, 25 अक्टूबर 2025।उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री विनीत जायसवाल के मार्गदर्शन में “मिशन शक्ति अभियान 5.0” के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को लेकर जनपद में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में थाना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र में थानाध्यक्ष श्री तेज प्रताप सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति/एंटी रोमियो टीम द्वारा पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल चौरी में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा स्थानीय नागरिकों के बीच संवाद स्थापित कर मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य और लाभों की जानकारी दी गई।

टीम द्वारा बताया गया कि यह अभियान महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों — जैसे छेड़छाड़, शोषण, दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध, एसिड अटैक आदि — की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है। साथ ही विद्यालय न जाने वाले बच्चों के अभिभावकों को उनसे संपर्क कर बच्चों को विद्यालय में नामांकन के लिए प्रेरित किया गया।

 

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को “मिशन शक्ति केंद्र” के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर साझा किए गए, जिनमें यूपी इमरजेंसी सेवा 112, विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 तथा साइबर हेल्पलाइन 1930 शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति टीम में उप निरीक्षक सुधीर कुमार यादव, महिला उपनिरीक्षक आरती गौतम, महिला आरक्षी निधि वर्मा एवं कांस्टेबल अमित कुमार की विशेष भूमिका रही।टीम ने संदेश दिया कि “जागरूक रहें, सुरक्षित रहें” और समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान की रक्षा के लिए सभी को मिलकर आगे आना होगा।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें