छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश, जनपद में शुरू हुई व्यापक तैयारियाँ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा, 25 अक्टूबर 2025। आगामी 27 एवं 28 अक्टूबर को मनाए जाने वाले छठ पूजा महापर्व को लेकर जनपद गोण्डा में तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने पर्व के शांतिपूर्ण एवं सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त छठ घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और जल की शुद्धता की व्यवस्था समय से पूरी कर ली जाए, ताकि व्रती महिलाओं एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।डीएम ने विशेष रूप से खैरा भवानी मंदिर तालाब, सागर तालाब, 30वीं वाहिनी पीएसी तालाब, सोनबरसा पोखरा, सरयू घाट, पसका घाट, विशुही नदी घाट इटियाथोक बाजार, आईटीआई परिसर, करोहा नाथ मंदिर पोखरा, मनवर घाट, नकटा घाट, मुहारीपुल, अमघटी घाट, नारायनपुर पुलिया, जोगापुर तालाब, अम्बरपुर तालाब, हरनाटायर तालाब, चीनी मिल दतौली परिसर, इमिलिया रूपी तालाब, हड़वा तालाब, टेढ़ी नदी, विश्वनोहरपुर पोखरा, बल्लीपुर पोखरा आदि प्रमुख स्थलों पर तैयारियों की समीक्षा के निर्देश दिए हैं।उन्होंने नगर पालिका और ग्राम पंचायतों को घाटों की सफाई एवं जल की स्वच्छता सुनिश्चित करने को कहा है, वहीं विद्युत विभाग को सभी घाटों और पहुंच मार्गों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने तथा खराब लाइटों की मरम्मत तत्काल पूर्ण करने का आदेश दिया है।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र, जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को संवेदनशील घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने, महिला पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ट्रैफिक पुलिस को वैकल्पिक मार्ग एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्व निरीक्षण कर लें और यदि कहीं कोई कमी पाई जाती है तो तत्काल सुधारात्मक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व जनमानस की आस्था और श्रद्धा से जुड़ा पर्व है, इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर जनसहयोग से इसे सफल बनाएं।

अंत में जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि वे छठ पर्व पर स्वच्छता, संयम और सौहार्द बनाए रखें तथा प्रशासन का सहयोग करें, ताकि यह पावन पर्व शांति एवं श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हो सके।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें