जिलाधिकारी ने तहसील करनैलगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी जनसमस्याएं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जिलाधिकारी ने तहसील करनैलगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी जनसमस्याएं — मौके पर 34 शिकायतों का निस्तारण, 20 लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित

गोण्डा, 18 अक्टूबर 2025।जनसुनवाई को प्रभावी बनाने और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार शनिवार को जनपद की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील करनैलगंज में आयोजित इस समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने की। उन्होंने मौके पर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 108 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 34 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जिलाधिकारी ने शेष प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ निस्तारित कर आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समाधान दिवस में आने वाली प्रत्येक शिकायत के लिए संबंधित विभाग तत्काल टीम गठित करें, जो मौके पर जाकर स्थलीय जांच कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध अतिक्रमण, चकमार्ग, तालाब, नाली, चकरोड व अन्य भूमि विवादों के मामलों में राजस्व व पुलिस टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाकर कार्रवाई करें, ताकि शिकायतकर्ता को त्वरित राहत मिल सके।

 

श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाकर उनकी उपस्थिति में समस्या का समाधान किया जाए और हर निस्तारण की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराई जाए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के समापन अवसर पर जिलाधिकारी ने घरौनी योजना के तहत 20 पात्र लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि घरौनी योजना ग्रामीणों के लिए एक बड़ी सौगात है, जिससे अब ग्रामीण अपने आवासीय भूखण्ड का स्वामित्व प्रमाणित कर सकेंगे।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, उपजिलाधिकारी करनैलगंज सुश्री नेहा मिश्रा, प्रभारी तहसीलदार सुभद्रा प्रसाद, नायब तहसीलदार हलधरमऊ राम प्रताप पांडेय, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीओ अजय प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव सहित सभी संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनसुनवाई में आईं अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद, चकमार्ग अतिक्रमण, विद्युत आपूर्ति, आवास एवं राजस्व संबंधी रहीं, जिनमें कई का निस्तारण मौके पर ही जिलाधिकारी के निर्देश पर किया गया।

 

— रिपोर्ट: हिंद लेखनी न्यूज़, करनैलगंज (गोंडा)

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें