देवरानी ने भांजे संग मिलकर कराई घर में चोरी — पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, चार गिरफ्तार, 10 लाख के जेवरात व नकदी बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहराइच।जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपनी ही देवरानी पर विश्वासघात कर घर में चोरी की साजिश रचने का आरोप लगाया है। दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला मंसूरगंज में हुई इस वारदात ने सभी को हैरान कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन दिन के भीतर ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद की गई है।

 देवरानी निकली साजिश की मास्टरमाइंड।

जानकारी के अनुसार, मंसूरगंज निवासी सलमा बेगम ने अपने घर में हुई चोरी की सूचना दरगाह थाने में दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ कि चोरी किसी करीबी व्यक्ति द्वारा कराई गई है।

पुलिस की गहन पूछताछ में खुलासा हुआ कि चोरी की साजिश सलमा बेगम की सगी देवरानी शमा उर्फ हुमा बेगम ने ही रची थी। उसने अपने भांजे और अन्य साथियों के साथ मिलकर पूरी योजना तैयार की थी।

 भांजे और सहयोगियों ने दिया वारदात को अंजाम

शमा उर्फ हुमा ने अपने भांजे के माध्यम से घर की पूरी जानकारी दी थी — कब घर खाली रहता है, किस कमरे में जेवर और पैसे रखे हैं आदि।

योजना के अनुसार, भांजे और उसके दो साथियों ने घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पार कर दी। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे।

 पुलिस की तत्परता से हुआ खुलासा

घटना की गंभीरता को देखते हुए दरगाह थाने की पुलिस टीम ने तुरंत जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और स्थानीय सूत्रों की मदद से पुलिस ने आरोपियों तक पहुंच बनाई।

तीन दिनों के भीतर ही पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी की योजना शमा उर्फ हुमा ने ही बनाई थी।

 बरामद हुआ माल

पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर और नकदी बरामद की है। बरामदगी के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय

इस घटना ने पूरे मोहल्ले में सनसनी फैला दी है। लोगों का कहना है कि यह विश्वासघात का मामला है, जहां अपने ही घर के सदस्य ने लालच में आकर चोरी करवा दी।

स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई और तत्परता की सराहना की है, जिससे तीन दिन के अंदर ही इस जघन्य वारदात का खुलासा हो सका।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें