अवैध टैक्सी स्टैण्डों पर प्रशासन का डंडा – सड़कों पर उतरकर एक्शन मोड में अधिकारी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा, 05 अक्टूबर 2025।शासन के निर्देश पर नगर में चल रहे अवैध टैक्सी स्टैण्डों के खिलाफ प्रशासन ने रविवार को बड़ा अभियान छेड़ दिया। नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, एआरटीओ (प्रशासन) रामचंद्र भारतीय, पुलिस क्षेत्राधिकारी (सिटी) आनंद कुमार राय और ट्रैफिक इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने सड़कों पर उतरकर गुरु नानक चौराहा और सरकारी बस स्टैण्ड क्षेत्र में कड़ी कार्रवाई की।

 सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी टैक्सियाँ बनीं जाम की वजह

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई टैक्सी वाहन बिना अनुमति के सड़क किनारे खड़े होकर सवारी बैठा रहे थे। इससे यातायात बाधित हो रहा था और आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मौके पर मौजूद टीम ने अवैध रूप से खड़ी कई टैक्सियों का चालान किया, जबकि कुछ वाहनों को सीज कर थाने भेज दिया गया।

 “अब बख्शा नहीं जाएगा!” – एआरटीओ प्रशासन की सख्त चेतावनी

एआरटीओ (प्रशासन) रामचंद्र भारतीय ने मौके पर स्पष्ट कहा – “यदि कोई टैक्सी चालक अवैध रूप से वाहन खड़ा करके सवारी बैठाते हुए पाया गया, तो उसका वाहन सीज कर दिया जाएगा और चालक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी।”उन्होंने चेताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी स्थिति में ट्रैफिक नियमों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 सीओ सिटी बोले – अवैध स्टैण्ड मिटाने का चलेगा अभियान

सीओ सिटी आनंद कुमार राय ने कहा – “शहर में अवैध टैक्सी स्टैण्डों के खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाया जाएगा। किसी भी कोने में यदि अवैध टैक्सी स्टैण्ड पाया गया तो तत्काल एक्शन लिया जाएगा।”उन्होंने पुलिस बल को निर्देशित किया कि हर रोज़ ऐसे स्थलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

 नगर मजिस्ट्रेट का कड़ा संदेश – नियम तोड़ने वालों पर गिरेगी गाज

नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा ने कहा – “शासन की मंशा है कि शहर में सुचारु यातायात व्यवस्था कायम रहे और जनता को कोई असुविधा न हो। अवैध टैक्सी स्टैण्ड या अतिक्रमण जैसी गतिविधियों को अब बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, और जो टैक्सी चालक नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की अपील – जनता भी निभाए अपनी जिम्मेदारी।

अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे भी यातायात नियमों का पालन करें और यदि कहीं अवैध टैक्सी स्टैण्ड या अतिक्रमण की स्थिति देखें तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। “शहर को सुंदर, सुरक्षित और सुगम बनाने में प्रशासन के साथ जनता का सहयोग भी उतना ही जरूरी है।”

गुरु नानक चौराहा और बस स्टैण्ड क्षेत्र में चला सघन अभियान

कई टैक्सी वाहनों का चालान, कुछ सीज किए गए

टैक्सी चालकों को दी गई सख्त चेतावनी

अवैध टैक्सी स्टैण्डों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें