पति से विवाद के बाद मनीषा ने किया आत्मघाती कदम – डेढ़ साल के बच्चे से छिना माँ का साया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आपसी विवाद में पत्नी ने लगाई फांसी, मौत से गांव में मातम।

गोण्डा, कर्नलगंज।थाना क्षेत्र के कोचा कासिमपुर गांव में शनिवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब 20 वर्षीय युवती मनीषा पत्नी विनय ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि मनीषा और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था, जिससे क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठा लिया।

परिजनों ने घटना की जानकारी होते ही आनन-फानन में मनीषा को सीएचसी कर्नलगंज पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने जांच के बाद मनीषा को मृत घोषित कर दिया।

मृतका की शादी करीब सात वर्ष पहले हजूरपुर क्षेत्र के प्रेमदास कुट्टी से कोचा कासिम पुर थाना कर्नलगंज के  निवासी विनय से हुई थी। बताया गया है कि मनीषा के गोद में एक डेढ़ साल का छोटा बच्चा भी है, जो अब मां के साये से वंचित हो गया।

 

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें