

गोंडा।नगर कोतवाली क्षेत्र के बुधई पुरवा गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में फायरिंग करने वाले आरोपी हनुमंत लाल शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो दिन पहले डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था, जिसमें फायरिंग के दौरान निखिलेश शुक्ला के पैर में गोली लग गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हनुमंत लाल शुक्ला को गिरफ्तार किया। आरोपी का मेडिकल परीक्षण गोंडा मेडिकल कॉलेज में कराया गया, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है, जिससे उसने फायरिंग की थी।
डीजे पर नाचने के दौरान हुए इस विवाद ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, और अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज