

गोंडा, परसपुर।परसपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गाँव में जमीनी विवाद के चलते एक युवक ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि पवन नामक युवक ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी संगीता को करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के दौरान जब उसके ससुर मंगल ने विरोध किया तो आरोपी ने उनका गला दबाकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल मंगल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मंगल द्वारा जमीन का बैनामा दूसरे के नाम किए जाने से आरोपी नाराज़ था, जिसको लेकर यह विवाद लंबे समय से चल रहा था।
सूचना मिलने पर परसपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और मृतका संगीता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पति पवन को हिरासत में लेकर पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज